गोल्फर अदिति की यूरोपीय दौरे में चौथी जीत, पांच साल का सूखा खत्म
गोल्फर अदिति की यूरोपीय दौरे में चौथी जीत, पांच साल का सूखा खत्म
अगले महीने 25 वर्ष की होने जा रही भारतीय गोल्फर ने लंबे समय से चला आ रहा जीत का सूखा भी खत्म किया। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2017 में अबु धाबी में जीत हासिल की थी।

महिला यूरोपीय दौरे पर भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 शॉट्स से जीत हासिल की। मैजिकल केन्या महिला ओपन में उन्होंने यह शानदार प्रदर्शन किया। चौबीस साल की अदिति की यह महिला यूरोपीय दौर (एलईटी) पर चौथी जीत है।

 

अगले महीने 25 वर्ष की होने जा रही भारतीय गोल्फर ने लंबे समय से चला आ रहा जीत का सूखा भी खत्म किया। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2017 में अबु धाबी में जीत हासिल की थी। इसके अलावा वह हीरो महिला इंडियन ओपन और कतर महिला ओपन में जीत हासिल कर चुकी हैं।

उन्होंने 12 अंडर 280 का स्कोर किया। इससे पहले वह केन्या की इस स्पर्धा में 2019 में उपविजेता रही थी। यूरोपीय दौरे में अदिति अच्छा करने में सफल रहती हैं। वह 20 बार शीर्ष दस में रही हैं यानी वह हर तीसरे टूर्नामेंट में शीर्ष दस खिलाड़ियों में पहुंची हैं।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!