एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता
एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता
एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता

एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता

 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री 2025 के विजन को सार्थक करने के  दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी में लिप्तअभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में थाना प्रेमनगर पर गठित टीम द्वारा पूर्व में कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.04.2024 को फन एण्ड फूड़ बिधोली के पास से 03 अभियुक्तों रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी व शिवम अरोड़ा को कॉमर्शियल मात्रा 43 ग्राम एल0एस0डी0 व 06 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया था कि हम्माद अली नाम के तस्कर द्वारा उन्हे एल0एस0डी0 व स्मैक कोरियर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती थी तथा हम्माद अली को उनके द्वारा यू0पी0आई0 के माध्यम से भेजे गये मादक पदार्थ की कीमत की धनराशि ऑनलाईन भेजी जाती है। तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। 
    पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त हम्माद की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त के घर, रिश्तेदारों, अन्य सम्भावित स्थानो में दविश दी गयी लेकिन अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार फरार चल रहा  था।  
         पुलिस टीम द्वारा थाना प्रेमनगर में पंजीकृत एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त हम्माद अली की जानकारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर विभिन्न माध्यम से जानकारी की गयी तो अभियुक्त की फोटो, मोबाइल, फोन नम्बर व पासपोर्ट की जानकारी प्राप्त हुई । जिसके पश्चात अन्य जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त हम्माद वर्तमान में दुबई में रह रहा है पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कराया गया। अभियुक्त के विरुद्ध  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। दिनांक 15.12.2025 को थाना प्रेमनगर पुलिस को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय एयर पोर्ट से जानकारी मिली कि हम्माद अली हवाई अड्डे पर दुबई से उतरा है। जिसे लुक आउट सर्कुलर के तहत हिरासत में लिया गया है। जिस पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। 
 

हम्माद अली द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी व शिवम अरोड़ा का पुराना दोस्त है जिन्हे वह उनकी मांग के अनुसार एल0एस0डी0 व स्मैक कोरियर के माध्यम से उपलब्ध कराता था जिसकी किमत वह अपने खाते में यू0पी0आई0 के माध्यम से लेता था । 

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!