रक्षामंत्री ने वायुसेना के प्रमुख रडार स्टेशन का दौरा किया, IACCS के कामकाज का किया अवलोकन
रक्षामंत्री ने वायुसेना के प्रमुख रडार स्टेशन का दौरा किया, IACCS के कामकाज का किया अवलोकन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारतीय वायुसेना के एक प्रमुख रडार स्टेशन का दौरा किया, जहां उन्होंने इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (आईएसीसीएस) के कामकाज को देखा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारतीय वायुसेना के एक प्रमुख रडार स्टेशन का दौरा किया, जहां उन्होंने इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (आईएसीसीएस) के कामकाज को देखा। यह सिस्टम नेटवर्क केंद्रितता की दिशा में भारतीय वायुसेना की रीढ़ है। उनके दौरे के दौरान उनके सामने देश भर में विभिन्न स्थानों पर संचालित होने वाले विभिन्न नेटवर्क ऑपरेशंस का प्रदर्शन किया गया। इनमें लड़ाकू, परिवहन और दूर से चलने वाले विमानों के नेटवर्क और सहक्रियात्मक संचालन शामिल थे।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!