अमरोहा की डिप्टी सीएमओ डॉ. इंदु बाला शर्मा निलंबित, 6 महीने तक बिना कार्यालय आए लिया वेतन
अमरोहा की डिप्टी सीएमओ डॉ. इंदु बाला शर्मा निलंबित, 6 महीने तक बिना कार्यालय आए लिया वेतन
अमरोहा के डिप्टी सीएमओ डॉ. इंदु बाला सिंह को बिना कार्यालय आए छह महीने तक वेतन लेने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ डिप्टी सीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया है।

अमरोहा की डिप्टी सीएमओ डॉ. इंदु बाला शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। वह छह महीने से बिना कार्यालय आए वेतन ले रही थीं। इसके लिए उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर बनाए। मामले में तत्कालीन सीएमओ संजय अग्रवाल के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा, लगातार वेतन बनाने वाले लिपिक संतोष कुमार पर भी विभागीय कार्रवाई का आदेश हुआ है। मामले में संलिप्त कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश दिए गए हैं। पूरे मामले की शिकायत डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से की गई थी। प्रथम दृष्टया जांच के बाद उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!