
views
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की स्कूटी की गई बरामद
दिपाली सिह निवासी गढी कैन्ट आमबाग देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र कोतवाली पटेलनगर पर दिया कि इनफील्ड ऑलाईड ऑटो एजेन्सी के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-बीवी-9811 को चोरी कर लिया गया है।
प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 172/2025 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त हुलिये की सहायता से सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अभियोग में जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 08-05-25 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जावेद पुत्र इकबाल को सॉलिटेयर हाईट अपार्टमेन्ट के निकट स्थित एक खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-बीवी-9811 बरामद की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की घटना कों अंजाम दिया गया था।

Comments
0 comment