
views
ViewSonic ने अपने Luminous Superior (LS) सीरीज प्रोजेक्टर का विस्तार करते हुए भारत में एक साथ छह नए प्रोजेक्टर लॉन्च किए हैं जिनमें LS510WE, LS510WP, LS610WHE, LS610HDH, LS610WHP और LS610HDHP शामिल हैं। इन प्रोजेक्टर को खासतौर पर स्कूल और ऑफिस के लिए डिजाइन किया गया है, हालांकि आप घर पर भी इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्रोजेक्टर की लाइफ को लेकर 30,000 घंटे के प्लबैक का दावा है। इन प्रोजेक्टर की ब्राइटनेस रेंज 3000-4800 ANSI Lumens है।
इनमें से LS510 और LS610 प्रोजेक्ट की ब्राइटनेस 4800 ANSI Lumens है। व्यूसोनिक ने अपने इन प्रोजेक्टर को लेकर क्रिस्प, क्लियर और हाई क्वालिटी विजुअल का दावा किया है। LS510WE, LS510WP, LS610WHE, LS610HDH, LS610WHP और LS610HDHP की ब्राइटनेस क्रमशः 3800, 4000, 4500, 4500, 4800 और 4800 ANSI lumens हैं।
LS610HDH के साथ 1080p फुल एचडी रिजॉल्यूशन मिलती है और इसके साथ HDR/HLG का भी सपोर्ट है। इन प्रोजेक्टर के साथ ViewSonic का एक्सक्लूसिव सुपरकूल टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जिसे लेकर वाइड कलर गेमट और ट्रू लाइफ कलर का दावा है।
इन प्रोजेक्टर के साथ 360 डिग्री प्रोजेक्शन का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इन प्रोजेक्ट्रर में 5V/2A USB आउटपुट, HDMI, पावर सोर्स आदि का सपोर्ट है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए ViewSonic के इन प्रोजकेट्र को IP5X की रेटिंग मिली है। ViewSonic के इन प्रोजेक्टर की शुरुआती कीमत 80,000 रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 2,10,000 रुपये रखी गई है।
Comments
0 comment