
views
पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा उशना शाह इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने गोल्फ खिलाड़ी हमजा अमीन से निकाह किया है। कराची में करीबी दोस्तों और मनोरंजन जगत के सितारों के बीच दोनों ने शादी की। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इस वजह से लोगों ने किया ट्रोल
कुछ लोग दुल्हन बनी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कई लोग उनकी ड्रेस की वजह से एक्ट्रेस की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। आलोचकों के मुताबिक एक्ट्रेस इस तरह की ड्रेस पहन कर हिंदुस्तानी संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं। दरअसल, उशना ने अपनी शादी में लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसके बाद से उन पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं।
एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस को शादी के लाल जोड़े में देखा जा सकता है। हालांकि, ट्रोल के निशाने पर आने के बाद भी एक्ट्रेस पीछे नहीं हटीं और सोशल मीडिया पर उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, ''यह उनके लिए है जिनको मेरी ड्रेस से परेशानी है। आपको दावत नहीं दी गई थी...और न ही आपने मेरे लाल जोड़े के पैसे भरे हैं। मेरी ज्वेलरी और जोड़ा शुद्ध रूप से पाकिस्तानी है। हालांकि मेरा दिल आधा ऑस्ट्रियन है। अल्लाह हमें खुश रखे आमीन।''
पति के पास है ऑस्ट्रिया की नागरिकता
बता दें, उशना के पति हमजा अमीन के पास पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रिया की भी नागरिकता है। यही वजह है कि उन्होंने अपने आधे दिल को ऑस्ट्रियन बताया है। उशना की बात करें तो एक्ट्रेस पाकिस्तान की जाना मानी सेलेब्रिटी हैं। साल 2013 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनके पहले टीवी ड्रामा का नाम मेरे ख्वाबों का दीया था।
Comments
0 comment