
views
साउथ की फिल्मों को लेकर जिस तरह का क्रेज पिछले कुछ महीनों में भारत के विभिन्न हिस्सों में बढ़ा है, उसके बाद एक्टर्स अपनी फिल्मों का प्रचार बॉलीवुड की नगरी मुंबई में भी करने लगे हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी फिल्म 'दशहरा' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में वो मुंबई में वड़ा पाव खाते दिखे थे। शुरुआती आकड़ों को देखें तो साउथ की यह फिल्म भी रिकॉर्ड बन सकती है। इस फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, यह नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है।
30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'दशहरा' एक तेलुगू फिल्म है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग में अभी से कई थियेटर्स के सारे शोज बिक चुके हैं। यह फिल्म अजय देवगन स्टारर 'भोला' के साथ क्लैश करेगी। दोनों ही फिल्में साथ में रिलीज हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अजय देवगन को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। 'दशहरा' आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 300 से ज्यादा स्क्रीन पर
इतनी हुई एडवांस बुकिंग
रिलीज होगी है। फिल्म के निर्माता रिस्पॉन्स को देखते हुए और शो भी बढ़ा सकते हैं। अब सवाल उठता है कि क्या यह 'बाहुबली', 'आरआरआर', सहित साउथ की अन्य सुपरिहट फिल्मों जैसा रिकॉर्ड बना पाएगी या नहीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 1 से 2 करोड़ है। कुल 50 हजार से 1 लाख फिलहाल बुक हुए हैं।
Comments
0 comment