
views
सोनी टीवी के रियलिटी टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की लंबी फैन फॉलोइंग है। जहां इस शो में भाग लेने के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं, तो वहीं दर्शक भी बेसब्री से इस क्विज शो का इंतजार करते हैं। जहां कुछ लोग इस शो से करोड़पति बनकर निकले हैं तो वहीं कुछ ने लाखों जीते हैं लेकिन इस बार करोड़पति बनने के लिए प्रतिभागियों की राह कठिन होने वाली है। क्योंकि शो में एक बड़ा बदलाव किया गया है।
अमिताभ बच्चन के शो केबीसी के प्रतिभागियों के लिए ये झटके वाली खबर हो सकती है। जानकारी सामने आ रही है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' शो से एक लाइफ लाइन हटा दी गई है। पहले जहां खेलते समय चार लाइफ लाइन दी जाती थीं, वहीं अब कंटेंस्टेंट सिर्फ तीन लाइफ लाइन ही ले सकेंगे। जानकारी सामने आई है कि अब इनमें से एक को लिस्ट से हटा दिया गया है। ऐसे में अब कंटेस्टेंट के पास बचने के लिए केवल तीन मौके होंगे।
हटा गई ये महत्वपूर्ण लाइफ लाइन
केबीसी क्विज शो है और जैसे-जैसे प्रतिभागी आगे बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे ही सवाल भी कठिन होने लगते हैं। लाइफ लाइन से प्रतिभागियों को काफी मदद मिलती है। शो में फोन अ फ्रेंड, 50-50 ऑडियंस पोल और एक्सपर्ट एडवाइस, कुल चार लाइफ लाइन थीं लेकिन सामने आ रही खबरों की माने तो अब एक्सपर्ट एडवाइस को हटा दिया गया है, जो किसी कठिन सवाल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण लाइफ लाइन थी।
गौरतलब है कि बिग-बी के शो केबीसी का 14 वां सीजन 7 अगस्त 2022 से ऑन एयर होने वाला है और देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में केबीसी के इस खास एपिसोड में भारत को गौरवान्वित करने वाले मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति के विशेष एपिसोड में दिग्गज मेजर डी.पी. सिंह, स्पोर्ट्स आइकन और पद्म विभूषण मैरी कॉम, पद्म श्री सम्मानित सुनील छेत्री, के अलावा अभिनेता आमिर खान भी नजर आने वाले हैं।
Comments
0 comment