
views
स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने पहले टैबलेट iQoo Pad को लॉन्च कर दिया है। इस टैब को वनप्लस पैड की टक्कर में पेश किया गया है। iQoo Pad के साथ फ्लैगशिप प्रोसेसर और बड़ी 12.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है। टैब में 12 जीबी तक की रैम का सपोर्ट दिया गया है। टैब को 30 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
iQoo Pad की कीमत
iQoo Pad को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। टैब को सिंगल इंटरस्टेलर ग्रे कलर में पेश किया गया है। टैब चार स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 30,500 रुपये), 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये), 12GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 37,500 रुपये) और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,499 चीनी युआन यानी करीब 41,000 रुपये है।
iQoo Pad की स्पेसिफिकेशन
आईकू पैड के साथ 12.1 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 2.8K रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ HDR का भी सपोर्ट है। iQoo Pad के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस (MediaTek Dimensity 9000+) प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। पैड के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित OriginOS 3 मिलता है।
iQoo Pad के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। पैड में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए पैड में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। आईकू पैड में 10,000 एमएएच की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए पैड में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, डुअल-बैंड जीपीएस, एमएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
Comments
0 comment