
views
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 में रिकॉर्ड की बरसात हुई। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 237 रन का स्कोर बनाया। यह टी20 में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में इंदौर में 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 260 रन और 2016 में लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट पर 244 रन का स्कोर बनाया था।
वहीं, यह टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2015 में वेस्टइंडीज ने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 236 रन बनाए थे। गुवाहाटी में भारत के विशाल स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 221 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने 16 रन से मैच जीता और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में कुल 38 बाउंड्री लगाईं। यह किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत द्वारा लगाई गई दूसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री है। इससे पहले भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 42 चौके-छक्के लगाए थे। भारत ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 चौके लगाए। यह एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
महंगे साबित हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज
कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 57 रन, वेन पार्नेल ने 54 रन, लुंगी एनगिडी ने 49 रन लुटाए। वहीं, एनरिक नॉर्त्जे ने तीन ओवर में 41 और एडेन मार्करम ने एक ओवर में नौ रन लुटाए। सिर्फ केशव महाराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने 15 ओवर गेंदबाजी की और कोई भी विकेट नहीं ले पाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार है जब अफ्रीकी तेज गेंदबाजों को 15 ओवर फेंकने के बाद भी कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। इस साझेदारी के साथ ही रोहित-राहुल की जोड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई। इन दोनों ने भारत के लिए 36 पारियों में कुल 1809 रन की साझेदारी निभाई है। इस मामले में रोहित-राहुल की जोड़ी ने शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी को पीछे छोड़ा। धवन-रोहित ने 52 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 1743 रन की साझेदारी निभाई।
यह रोहित और राहुल की टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए 15वीं 50+ रन की साझेदारी रही। इस मामले में इन दोनों ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। रिजवान और बाबर ने अब तक 14 बार 50+ रन की साझेदारी निभाई है। तीसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन की जोड़ी है। इन दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 13 बार 50+ रन की साझेदारी निभाई है।
रोहित अर्धशतक से चूक गए और 37 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में रोहित ने सात चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, राहुल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय का 20वां अर्धशतक लगाया। वह 28 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में राहुल ने पांच चौके और चार छक्का लगाया। दोनों को केशव महाराज ने आउट किया। इसके बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का धमाका देखने को मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े। सूर्यकुमार 22 गेंदों में 61 रन बनाकर रनआउट हुए। वहीं, कोहली 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
रन रेट के मामले में सूर्यकुमार और कोहली की साझेदारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए 100+ रन की सबसे तेज साझेदारी है। सूर्या और कोहली ने 42 गेंदों में 102 रन की साझेदारी की। इन दोनों ने 14.57 के रन रेट से रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल और धोनी की जोड़ी के नाम था। दोनों ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में 49 गेंदों में 107 रन की साझेदारी की थी। तब दोनों ने 13.10 के रन रेट से रन जोड़े थे।
Comments
0 comment