
views
उत्तराखंड केदारनाथ धाम में दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हुआ। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। हादसा केदारनाथ से वापस लौटते समय गरुड़चट्टी के पास हुआ। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी रविशंकर ने हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है। कोहरे में उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है।
मृतकों की सूची
- पूर्वा (68)
- उर्वी (69)
- कृति (55)
- सुजाता (75)
- प्रेम कुमार (62)
- काला (73)
- पायलट अनिल सिंह
सीएम ने दिए जांच के आदेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए।'
ये है हेलीसेवा की स्थिति
- 01,41,600 यात्री वायुमार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे।
- 09 कंपनियों के नौ हेलीकॉप्टर भर रहे हैं उड़ान
- इस साल अब तक 26,536 शटल उड़ानें हो चुकीं है
- 200 शटल उड़ानें रोज भर रही हेली कंपनियां
Comments
0 comment