
views
विद्रोही समूह कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ), जो पश्चिमी असम और उत्तरी बंगाल में सक्रिय है, ने सरकार के साथ शांति वार्ता में रुचि दिखाई है। यह समूह कमतापुर राज्य की मांग कर रहा है। केएलओ के उप प्रमुख सूर्य कोच की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार और गृह मंत्री अमित शाह के साथ केएलओ की चल रही शांति वार्ता लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही दोनों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने वाले हैं। बयान में सूर्य कोच ने कहा है कि इससे क्षेत्र में कई बदलाव होंगे।
केएलओ के उप प्रमुख सूर्य कोच ने लोगों से उनकी शांति प्रक्रिया में अपना समर्थन देने का आग्रह किया और कहा कि 29 साल पुराने मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इससे पहले अगस्त 2022 में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के दूसरे सबसे अहम नेता कैलाश कोच ने कलकत्ता में पुलिस के सामने सरेंडर किया था। केएलओ महासचिव कोच के अलावा उनकी पत्नी जुगली ने भी सरेंडर किया था।
Comments
0 comment