
416
views
views
विमान वाहक पोत का परीक्षण जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इसे परिचालन की मुख्य भूमिका में शामिल कर लिया जाएगा।
भारतीय नौसेना का विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य मरम्मत के बाद समुद्री परीक्षण पर निकल पड़ा है। यह जानकारी भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा, विमान वाहक पोत का परीक्षण जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इसे परिचालन की मुख्य भूमिका में शामिल कर लिया जाएगा। 45,000 टन के वजन वाले विक्रमादित्य की डेक से भारतीय नौसेना 20 मिग-29के लड़ाकू जहाजों और 20 हेलिकॉप्टरों को संचालित करती है। पूर्व में यह कीव-श्रेणी के युद्धपोत एडमिरल गोर्शकोव के नाम जाना जाता था। इसे 2014 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
Comments
0 comment