
412
views
views
रेलवे के अनुसार ज्यादा आरआरसी को समूहबद्ध करके कई चरणों में ग्रुप डी सीबीटी कराने की योजना बनाई गई है. ऐसे में फेज-एक रेलवे ग्रुप डी सीबीटी का आयोजन तीन आरआरसी (पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे) के एक ग्रुप के लिए देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा.
नई दिल्ली, RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आज 17 अगस्त से 25 अगस्त तक के लिए देश भर में अलग - अलग जगहों पर घोषित होने जा रही है | यह बता दे की परीक्षा से जुड़ी जानकारी बोर्ड ने सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.
कई पद में होगी परीक्षा
रेलवे के मुताबिक बता दे की आरआरसी को ग्रूपेड़ करके कई पदों में डी सीबीटी की योजना बनाई गई है. ऐसे में बता दे की फेज -एक और दो पूरे भारत के अलग -अलग शहरों में तीन आरआरसी के एक ग्रूप में आयोजित किया जाएगा
प्रत्याशी वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
यह बता दी की रेलवे बॉर्ड ने सरकारी वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ी हुई जानकारी अपलोड कर दी है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना निबंधन कर सकते है. इसके लिए उन्हें सबसे पहला एक लिंक ओपन करनी होगी फिर वह उस लिंक को क्लिक करें तो परीक्षा से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी |
कब तक मिल पाएगा एडमिट कार्ड
अभियर्थी अपने एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगें | रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख चरण पर भर्ती होंगी | ग्रुप दी चरण पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगो ने आवेदन किया था |
Comments
0 comment