
views
नई दिल्ली :नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को सबोधित करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 25 और 26 अगस्त को तिरुपति, आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है। यह सम्मलेन इसलिए आयोजित किया जा रहा है की विभिन्न महत्वपूर्ण श्रम संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सहकारी संघवाद की भावना को समझे। योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच और तालमेल बनाने में मदद करेगा।
पीएम मोदी करेंगे राज्यों के श्रम मंत्री से बात
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि 25 अगस्त को साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्री शामिल होंगे। और पीएमओ ने यह भी कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन श्रम से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए होगा। और इससे केंद्र व राज्य सरकारों के बीच बेहतर नीतियों का निर्माण भी होगा।
क्या है सम्मेलन का एजेंडा
इस सम्मेलन में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को सार्वभौमिक बनाने के लिए ऑन-बोर्डिंग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए ई-श्रम पोर्टल को एकीकृत करने पर चार विषयगत सत्र होंगे। जिनमें केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लाया जा सकता है। साथ ही राज्य सरकारों द्वारा संचालित ईएसआई अस्पतालों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की स्वास्थ्य से समृद्धि पहल, श्रम संहिता के अहम नियमों का निर्माण होगा।
श्रमेव जयते @2047' को लेकर बनाई जाएगी रणनीति
@ 2047 काम की न्यायसंगत और समान परिस्थितियों पर ध्यान देने के साथ, सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा, जिसमें गिग और प्लेटफॉर्म कार्यकर्ता और काम पर लैंगिक समानता शामिल है।
Comments
0 comment