विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र के पंचपुरी गढ़मीरपुर के मुख्य मार्ग की हालत गंभीर
विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र के पंचपुरी गढ़मीरपुर के मुख्य मार्ग की हालत गंभीर
विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र के पंचपुरी गढ़मीरपुर के मुख्य मार्ग की हालत गंभीर

विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र के पंचपुरी गढ़मीरपुर के मुख्य मार्ग की हालत गंभीर

आपको बता दे उत्तराखंड सरकार लगातार प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन कुछ क्षेत्र सड़कों के मामले में वांछित पड़े हैं। वरिष्ठ समाजसेवी महबूब आलम ने बताया कि विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र के पंचपुरी गढ़मीरपुर के मुख्य मार्ग सालों से क्षतिग्रस्त पड़े हैं। एक मार्ग का गड्ढों के साथ साथ चौड़ीकरण होना है तो दूसरे मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। पंचपूरी गढ़मीरपुर से तेलीवाला की ओर जाने वाला मार्ग बुरी तरह सतिग्रस्त पड़ा है इसी मार्ग पर एक इंटर कॉलेज है जिसमें सैकड़ो बच्चे पढ़ने जाते हैं और उन्हें इसी कीचड़ भरी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है वही आम जनता को भी इस पर चलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जनता द्वारा कई बार गुहार लगाने के बाद भी इस सड़क का नवीनीकरण नहीं हो रहा अब कुछ दिन बाद मोहर्रम का पर्व आने वाला है और पंचपूरी गढ़मीरपुर के लोग इस पर्व को बड़ी संख्या में मानते हैं। और कर्बला इसी रोड पर होने के कारण सड़क टूटी होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!