लक्सर में आकाशीय बिजली का कहर, दो की मौत
लक्सर में आकाशीय बिजली का कहर, दो की मौत
लक्सर में आकाशीय बिजली का कहर, दो की मौत

लक्सर में आकाशीय बिजली का कहर, दो की मौत

 हरिद्वार के लक्सर तहसील क्षेत्र में आज सुबह अचानक बदले मौसम ने दो परिवारों पर कहर बनकर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। तेज़ बारिश और गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने हुसैनपुर और जैनपुर गांव में दो लोगों की जान ले ली।हुसैनपुर गांव में खेत में गन्ने की निराई कर रही भोली नामक महिला पर आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य महिलाएं भी झुलस गईं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वीओ 1 :- ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पॉपिंदर के मुताबिक, तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थीं, तभी यह भीषण हादसा हुआ। वहीं, दूसरी घटना जैनपुर गांव की है, जहां 22 वर्षीय युवक शाहबाज की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। शाहबाज खेत में काम कर रहा था और परिजनों ने बिना किसी औपचारिक सूचना के उसका अंतिम संस्कार कर दिया।हुसैनपुर में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों घटनाओं के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा राहत के तहत त्वरित मुआवजे और सुरक्षा इंतज़ामों की मांग की है।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!