देहरादून शहर की धड़कन 'घंटाघर' संवर रहे है अपनी यौवन पर
देहरादून शहर की धड़कन 'घंटाघर' संवर रहे है अपनी यौवन पर
देहरादून शहर की धड़कन 'घंटाघर' संवर रहे है अपनी यौवन पर

देहरादून शहर की धड़कन 'घंटाघर' संवर रहे है अपनी यौवन पर


 माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बंसल  शहर को सुगम, सुरक्षित और सुंदर बनाने में जुटी है। वही शहर में एक के बाद एक योजना को धरातल पर उतार रहे हैं, इसी कड़ी में शहर की धड़कन घंटाघर को अपनी अलौकिक स्वरुप में विकसित करने की कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।  निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग  कर कार्यों को तेजी से पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
 देहरादून जनपद ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड राज्य की ऐतिहासिक  देहरादून शहर की धड़कन घंटाघर को जिलाधिकारी एवं उनके टीम द्वारा घण्टाघर की स्थलीय भू-भाग में नया लुक तराश रहे हैं, ताकि आवागमन करने वाले राहगीरों को मन मोहक नजारा देखने को मिल सके, और वे देहरादून शहर की धड़कन 'घंटाघर' की सुंदर स्मृति अपने साथ ले जा सके।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!