मनु भाकर ने राष्ट्रीय शूटिंग में किया कमाल, जीते चार स्वर्ण, पुष्पांजलि राणा को हराया
मनु भाकर ने राष्ट्रीय शूटिंग में किया कमाल, जीते चार स्वर्ण, पुष्पांजलि राणा को हराया
महिला वर्ग के फाइनल में मनु ने सीआरपीएफ की पुष्पांजलि राणा को 33-27 से पराजित किया, जबकि जूनियर वर्ग के फाइनल में उन्होंने अपने ही राज्य की विभूति भाटिया को 32-24 से हराया।

मनु भाकर ने भोपाल में खेली जा रही 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर पिस्टल में दांव पर लगे सभी तीन स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। हरियाणा की मनु ने बृहस्पतिवार को 25 मीटर पिस्टल के सीनियर और जूनियर वर्ग का स्वर्ण जीता। इससे पहले उन्होंने सीनियर और जूनियर में टीम इवेंट के भी स्वर्ण जीते थे। 

 

महिला वर्ग के फाइनल में मनु ने सीआरपीएफ की पुष्पांजलि राणा को 33-27 से पराजित किया, जबकि जूनियर वर्ग के फाइनल में उन्होंने अपने ही राज्य की विभूति भाटिया को 32-24 से हराया। विभूति ने महिला वर्ग में और तेलंगाना की मेघना सादूला ने जूनियर वर्ग में कांस्य जीता।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!