World Hindi Conference: तीन दिवसीय यात्रा पर फिजी पहुंचे जयशंकर
World Hindi Conference: तीन दिवसीय यात्रा पर फिजी पहुंचे जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर के तीन दिवसीय फिजी प्रवास के दौरान दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय बैठकों की उम्मीद की जा रही है।

12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर फिजी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर के हिंदी समर्थकों से मिलने के लिए उत्सुक हैं। 

बीते साल दिसंबर में नई सरकार के गठन के बाद जयशंकर की यह पहली फिजी यात्रा है। फिजी की राजधानी सुवा पहुंचने पर जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, नमस्ते फिजी। 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन कल से नाडी में शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत के लिए शिक्षा मंत्री असेरी राड्रोड्रो का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, दुनिया भर के हिंदी उत्साही लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।

 

तीन दिवसीय प्रवास के दौरान होंगी कई बैठकें 

विदेश मंत्री जयशंकर के तीन दिवसीय फिजी प्रवास के दौरान दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय बैठकों की उम्मीद की जा रही है। बता दें, बीते सप्ताह ही फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद ने भारत का दौरा किया था। प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर में आयोजित किया गया था। अब तक विश्व के विभिन्न भागों में 11 विश्व हिन्दी सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है। पिछला सम्मेलन 2018 में मॉरीशस में आयोजित किया गया था।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!