पर्दे पर दिखेगी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की कहानी, 'ऑपरेशन एएमजी' की रिलीज डेट का हुआ एलान
पर्दे पर दिखेगी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की कहानी, 'ऑपरेशन एएमजी' की रिलीज डेट का हुआ एलान
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन के बारे में दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

एबिना एंटरटेनमेंट की ओर से अपने नए प्रोजेक्ट 'ऑपरेशन एएमजी' का एलान किया है। ध्रुव लाठर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन के बारे में दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

'ऑपरेशन एएमजी' सुनील जोशी व नीतू जोशी द्वारा निर्मित और सतीश शेट्टी द्वारा सह-निर्मित है। वहीं, फिल्म की  कहानी और पटकथा समीर अरोड़ा और प्रेरणा धराप ने लिखी है। यह फिल्म उन घटनाओं पर पूरी तरह से जोर देगी जो रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध को सामने लाएगी, जहां भारतीयों सहित लाखों लोग अपने जीवन को दांव पर लगाकर फंसे हुए थे। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे सभी छात्रों को वापस भारत वापस लाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!