पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर बोले सीएम धामी, बर्बादी की कगार पर है पाकिस्तान
पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर बोले सीएम धामी, बर्बादी की कगार पर है पाकिस्तान
सीएम धामी ने कहा कि पाकिस्तान बर्बादी के कगार पर है, इसलिए इस तरह के हास्यास्पद बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सीएम धामी ने कहा कि बिलावल भुट्टो द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक, अशोभनीय और निंदनीय है। यह  उसके मानसिक दिवालियापन के लक्षण को दर्शाता है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मजाक बन गई है। वे बर्बादी की कगार पर हैं, इसलिए इस तरह के हास्यास्पद बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूका पुतला, निकाली आक्रोश रैली 

बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी से उत्तराखंड में भाजपाई भड़क गए हैं। पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री भुट्टो का पुतला फूंका। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों ने विरोध जताया। देहरादून में घंटाघर से आक्रोश रैली निकाली गई। वहीं, हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं ने पूतला फूंका। वहीं, प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!