एक फीसदी भारतीय अमेरिका के कुल टैक्स कलेक्शन का 6% करते हैं अदा, सांसद ने की प्रशंसा
एक फीसदी भारतीय अमेरिका के कुल टैक्स कलेक्शन का 6% करते हैं अदा, सांसद ने की प्रशंसा
यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में अपने पहले भाषण में जॉर्जिया के कांग्रेस सदस्य ने एक सुव्यवस्थित इमिग्रेशन प्रक्रिया की गुहार लगाई।

अमेरिकी सांसद रिक मेकॉर्मिक ने अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के लोगों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीयों की आबादी हमारे देश में महज एक प्रतिशत है पर वे कुल कर संग्रह का छह प्रतिशत अदा करते हैं। यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में अपने पहले भाषण में जॉर्जिया के कांग्रेस सदस्य ने एक सुव्यवस्थित इमिग्रेशन प्रक्रिया की गुहार लगाई। 

साथ ही सांसद ने इस बात पर भी जोर दिया कि ये समुदाय देश में समस्या पैदा नहीं करता है और कानूनों का पालन करता है।

मैककॉर्मिक पेशे से एक डॉक्टर हैं और जॉर्जिया जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 8 नवंबर 2022 के मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के बॉब क्रिश्चियन  को मात दी थी। सदन में अपने पहले भाषण के दौरान 54 वर्षीय मैककॉर्मिक ने गुरुवार को यह भी  कहा कि उनके समुदाय में हर पांच डॉक्टरों में एक भारतीय होता है। इसके साथ ही उन्होंने संसद में भारतीय अमेरिकियों को महान देशभक्त, ईमानदार नागरिक और अच्छा दोस्त बताया।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!