Tamil Nadu: सरकार और राजभवन के बीच अभिभाषण को लेकर गहराया विवाद
Tamil Nadu: सरकार और राजभवन के बीच अभिभाषण को लेकर गहराया विवाद
सोमवार को तमिलनाडु की विधानसभा में अजीब सी स्थिति देखने को मिली, जब विवाद के बीच राज्यपाल आरएन रवि ने सदन का बहिष्कार कर दिया।

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बीच अभिभाषण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को राज्य विधानसभा में अजीब सी स्थिति देखने को मिली, जब विवाद के बीच राज्यपाल आरएन रवि ने सदन का बहिष्कार कर दिया। 

दरअसल, विधानसभा ने राज्यपाल के मूल अभिभाषण को रिकॉर्ड पर लेने का प्रस्ताव पास किया। यह अभिभाषण स्टालिन सरकार द्वारा तैयार किया गया था। साथ ही राज्यपाल द्वारा अभिभाषण में जोड़े गए अंशों को हटाने को कहा गया, जिसके बाद राज्यपाल ने सदन से बाहर चले गए।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!