इस हफ्ते क्रिकेट के धुरंधर और संगीत के फनकार दून में मचाएंगे धमाल
इस हफ्ते क्रिकेट के धुरंधर और संगीत के फनकार दून में मचाएंगे धमाल
संगीत महोत्सव कासा बकार्डी के कार्यक्रम की खूब चर्चाएं चल रही हैं। आयोजकों का कहना है कि टिकटों की बुकिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट सीरीज के टिकट बुक माय शो के माध्यम से बुक करा रहे हैं।

इस हफ्ते क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट के कई धुरंधर और संगीत के फनकार लक्की अली दून में धमाल मचाएंगे। इसी सप्ताह 21 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दूसरे संस्करण के तहत 25 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होंगे। जबकि 25 सितंबर की शाम ही प्रसिद्ध गायक लक्की अली अपने सुर ताल के रंग बिखेरते नजर आएंगे।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!