Gold Smuggling: बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे यात्री की चप्पल से निकला सोना
Gold Smuggling: बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे यात्री की चप्पल से निकला सोना
बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे यात्री ने जिस तरह से सोना चप्पल में रख रखा था वह काफी हैरान कर देने वाला था। हालांकि कार्रवाई कर सोना जब्त किया गया है।

देश के हवाई अड्डों से आए दिन कस्टम विभाग अपनी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में ड्रग, सोना पकड़ रहा हैं। इसी कड़ी में इंडिगो फ्लाइट से बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे एक यात्री की चप्पल से 69.40 लाख रुपये का 1.2 किलोग्राम सोना मिला है। कस्टम विभाग ने बताया कि बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे यात्री ने जिस तरह से सोना चप्पल में छुपाया था वह काफी हैरान कर देने वाला था। हालांकि कार्रवाई कर सोना जब्त किया गया है।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!