सैन्यधाम में स्थापित की जाएगी INS Vikrant की प्रतिकृति, केरल दौरे पर बोले कैबिनेट मंत्री
सैन्यधाम में स्थापित की जाएगी INS Vikrant की प्रतिकृति, केरल दौरे पर बोले कैबिनेट मंत्री
प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में बनने जा रहे सैन्य धाम में आईएनएस विक्रांत की प्रतिकृति स्थापित की जाएगी।

केरल दौरे के तीसरे दिन प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड पहुंचकर देश में निर्मित पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा किया। उन्होंने कहा आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत की मजबूती को दर्शाता है।

उत्तराखंड में बनने जा रहे सैन्य धाम में आईएनएस विक्रांत की प्रतिकृति स्थापित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने भारतीय नौसेना में शामिल उत्तराखंड के अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!