अरुणाचल में भारत-म्यांमार सीमा पार से उग्रवादियों ने बरसाई गोलियां, एक जेसीओ घायल
अरुणाचल में भारत-म्यांमार सीमा पार से उग्रवादियों ने बरसाई गोलियां, एक जेसीओ घायल
असम के तेजपुर स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सेना के एक जेसीओ के हाथ में मामूली चोट आई है। किसी अन्य क्षति की फिलहाल सूचना नहीं है।

अरुणाचल प्रदेश के तेजपुर में भारत-म्यांमार सीमा के पार से उग्रवादी गुटों ने सेना की असम राइफल्स के जवानों पर गोलियां बरसाईं। घटना आज तड़के तिरप चांगलांग इलाके में हुई। असम के तेजपुर स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सेना के एक जेसीओ के हाथ में मामूली चोट आई है। किसी अन्य क्षति की फिलहाल सूचना नहीं है। 

 

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!