Maharashtra: विधानसभा परिसर में भिड़े शिंदे गुट और एमवीए विधायक
Maharashtra: विधानसभा परिसर में भिड़े शिंदे गुट और एमवीए विधायक
महाराष्ट्र के भाजपा विधायकों और एमवीए के विधायकों ने हंगामा मचाते हुए एक दूसरे के खिलाफ जुबानी हमला बोला।

महाराष्ट्र में नवगठित एकनाथ शिंदे सरकार को लेकर भाजपा व महाविकास अघाड़ी के बीच तकरार जारी है। बुधवार को राज्य विधानसभा के बाहर भी दोनों के विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एमवीए के विधायकों ने '50 खोखे-एकदम ओके' जैसे नारे लगाए। यह भिड़ंत विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर हुई। महाराष्ट्र के भाजपा विधायकों और एमवीए के विधायकों ने हंगामा मचाते हुए एक दूसरे के खिलाफ जुबानी हमला बोला। 

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!