Bharat@100: देश की 130 करोड़ आबादी पर गृहमंत्री शाह का बड़ा बयान
Bharat@100: देश की 130 करोड़ आबादी पर गृहमंत्री शाह का बड़ा बयान
शाह ने कहा, 'पीएम मोदी ने हमारे सामने दो लक्ष्य रखे हैं। 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने का और 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का मुकाम हासिल करने का।'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश की 130 करोड़ आबादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एसोचैम के वार्षिक सत्र 'Bharat@100' को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा, 'कुछ लोग 130 करोड़ की आबादी को बोझ समझते हैं लेकिन मैं 130 करोड़ की आबादी को एक बड़ा बाजार मानता हूं। पीएम मोदी ने पिछले नौ वर्षों में देश के विकास के लिए काम किया है।' 

शाह ने आगे कहा, 'पीएम मोदी ने हमारे सामने दो लक्ष्य रखे हैं। 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने का और 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का मुकाम हासिल करने का।' 

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!