गूगल CEO पिचाई ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात, भारत के डिजिटल परिवर्तन पर हुई चर्चा
गूगल CEO पिचाई ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात, भारत के डिजिटल परिवर्तन पर हुई चर्चा
सुंदर पिचाई ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पिचाई ने ट्विटर खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है।

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज 20 दिसंबर को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। दोनों के बीच भारत के डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक रणनीतिक विकास पर चर्चा की गई। बता दें कि सुंदर पिचाई ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। पिचाई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है। 

 

विदेश मंत्री ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात के बात कहा, "आज दोपहर गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से मिलकर अच्छा लगा। भारत के डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक रणनीतिक विकास पर चर्चा की।" बता दें कि गूगल सीईओ भारत में गूगल का सबसे बड़ा इवेंट गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन के लिए भारत आए हैं। यह इवेंट 19 दिसंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया। इस इवेंट में सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए थे।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!