CWG 2022: लक्ष्य सेन बैडमिंटन के पुरुष एकल में स्वर्ण जीतने वाले चौथे भारतीय, भारत को 20वां गोल्ड
CWG 2022: लक्ष्य सेन बैडमिंटन के पुरुष एकल में स्वर्ण जीतने वाले चौथे भारतीय, भारत को 20वां गोल्ड
लक्ष्य पहला गेम हार गए थे। इसके बाद दूसरे गेम से लक्ष्य ने वापसी की। दूसरा गेम भारत के लक्ष्य ने आसानी से अपने नाम किया। तीसरा गेम जीतकर लक्ष्य ने स्वर्ण अपने नाम किया।

भारत के लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन के पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने मलेशिया के एंग जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हरा दिया। इस स्वर्ण के साथ ही लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल में पदक जीतने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी और स्वर्ण जीतने वाले चौथे एथलीट बन गए। लक्ष्य से पहले प्रकाश पादुकोण, सैयद मोदी और पारुपल्ली कश्यप स्वर्ण जीत चुके हैं। 

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!