सीएम धामी का निर्णय साहसिक, बोले- साक्षी महाराज- धर्मांतरण कानून से प्रेरणा लें अन्य राज्य
सीएम धामी का निर्णय साहसिक, बोले- साक्षी महाराज- धर्मांतरण कानून से प्रेरणा लें अन्य राज्य
साक्षी महाराज ने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म जैसी घटना अन्य राज्यों में न घटित हों, इसके लिए राज्यों को उत्तराखंड के सख्त धर्मांतरण कानून से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के ऋषिकेश पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर वार्ता हुई। सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। इसके अस्तित्व को बनाए रखने के लिए धामी सरकार ने सीएए, धर्मांतरण कानून जैसे साहसिक निर्णय लिए हैं।

 

कहा कि सच्ची घटना पर आधारित द केरल स्टोरी फिल्म जैसी घटना अन्य राज्यों में न घटित हों, इसके लिए राज्यों को उत्तराखंड के सख्त धर्मांतरण कानून से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश में जारी निकाय चुनावों के लिए सांसद को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूपी में विकास कार्यों की प्रवाहित धारा से निकाय चुनावों में भाजपा परचम लहराएगी।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!