GodFather Twitter Review: 'गॉडफादर' के रिलीज होते ही ट्रेंड हुआ 'बॉस इज बैक'
GodFather Twitter Review: 'गॉडफादर' के रिलीज होते ही ट्रेंड हुआ 'बॉस इज बैक'
फिल्म 'गॉडफादर' में तेलुगू के साथ-साथ हिंदी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र सुपरस्टार सलमान खान और मेगास्टार चिरंजीवी का गाना रहा।

साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। बता दें कि फैंस लम्बे समय से अभिनेता को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 5 अक्टूबर यानी दशहरा के मौके पर लोगों का इंतजार खत्म हुआ। लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने सिनेमाघरों में पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए सामने आए रिएक्शन से साफ पता चल रहा है कि यूजर्स को मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म और सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि तेलुगू के साथ-साथ हिंदी दर्शकों के लिए फिल्म में आकर्षण का केंद्र सलमान खान और चिरंजीवी की जोड़ी रही है। 

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!