UP: सहकारिता को जन आंदोलन बनाएगी भाजपा, नए लोगों को जोड़ने की तैयारी
UP: सहकारिता को जन आंदोलन बनाएगी भाजपा, नए लोगों को जोड़ने की तैयारी
भाजपा सहकारिता को जन आंदोलन बनाने की तैयारी में है। इसके लिए गांव-गांव तक समितियों का गठन किया जाएगा। इसके योजना के कार्यान्वयन के लिए अभियान चलाया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सहकारिता को जन आंदोलन बनाएगी। प्रदेश में आगामी सहकारिता चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने गांव-गांव तक समितियों के गठन के साथ ही नए लोगों को सहकारिता से जोड़ने की योजना बनाई है।

 

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहकारिता के विस्तार पर चर्चा की गई। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि प्रदेश के सभी गांव तक सहकारिता को पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। सहकारिता को रोजगार का माध्यम भी बनाया जाएगा। बैठक में सहकारिता चुनाव के मद्देनजर समितियों के नए सदस्य बनाने पर विचार किया गया।

Comments

http://www.anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!